गिरिडीह समाहरणालय परिसर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर बैंक ऑफ इंडिया के एक्सटेंशन काउंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, बैंक के जोनल हेड, अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समाहरणालय में पहले से ही बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम था, लेकिन अब बैंक शाखा खुलने से यहां आने वाले नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
मीडिया से बातचीत में उपायुक्त ने बताया कि बैंकिंग सुविधाओं के बिना सरकारी और निजी कार्यों में रुकावटें आती हैं। अब समाहरणालय परिसर में ही बैंक होने से सरकारी योजनाओं जैसे मुद्रा लोन, पीएम रोजगार सृजन योजना, केसीसी, और सीएम रोजगार सृजन योजना का लाभ लेना आसान होगा। साथ ही, समाहरणालय कर्मियों को भी बैंकिंग सेवाओं के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां खाता खोलने से लेकर पैसों के लेन-देन तक सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।



