गिरिडीह जिले में होली के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने आगामी ईद, रामनवमी, चैत्र दुर्गा पूजा और चैत्र छठ पूजा को लेकर सुरक्षा कड़े कर दिए हैं। जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। इसके बाद, गिरिडीह पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर जनता से त्योहारों को शांति और भाईचारे के साथ मनाने का संदेश दिया।
यह फ्लैग मार्च बड़ा चौक से शुरू होकर मुस्लिम बाजार, काली बाड़ी चौक, टावर चौक, नेताजी चौक, भंडारीडीह और बोडो होते हुए पचंबा तक पहुंचा। मार्च में सैकड़ों पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल रहे, जो समाज में सुरक्षा और भरोसे का माहौल बनाए रखने के लिए तैनात हैं।



