गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में मंगलवार देर शाम डबरसैनी-जोरासाख मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार हाइवा और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डबरसैनी पहाड़ के पास तीखे मोड़ पर ओवरस्पीड के कारण हादसा हुआ। हाइवा चालक ने टक्कर से बचाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नाली में जा गिरी।
घटना में पन्दनाटांड़ निवासी नरेश कुमार, अप्रैल कुमार और लक्ष्मण राय गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पहले बिरनी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर किया गया। इलाज के दौरान नरेश कुमार की मौत हो गई, जबकि बाकी दो की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटरसाइकिल सवार नशे में थे, जिससे हादसे की संभावना और बढ़ गई थी। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।



