गिरिडीह : बनहत्ती-छोटकी खरगडीहा सड़क निर्माण में घोटाले की आशंका जताते हुए फॉरवर्ड ब्लॉक ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव के नेतृत्व में संगठन की टीम ने कई स्थानों का दौरा कर सड़क की गुणवत्ता का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है, कई जगह पिचिंग की मोटाई बेहद कम है, और निर्माण कार्य में अनियमितताएं हो रही हैं। मधुबन गांव में सड़क खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई, जिसे प्रशासन ने नहीं सुधारा, बल्कि ग्रामीणों को अपने खर्च पर ठीक करवाना पड़ा। फॉरवर्ड ब्लॉक ने स्थानीय विधायक, सांसद और प्रशासन से जल्द से जल्द जांच करवाने की अपील की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।



