गिरिडीह : सदर प्रखंड के जसपुर पंचायत में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ग्राम तेरखा और बलहो में हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलें उजाड़ दीं और कई घरों की दीवारें तोड़ दीं। किसान मंटू मंडल और सुधीर मंडल ने प्रशासन से हाथियों को दूर करने और मुआवजे की मांग की है। दहशत में जी रहे ग्रामीणों को अब सरकार से राहत की उम्मीद है।



