गिरिडीह : गिरिडीह से कोलकाता के लिए नई ट्रेन की मांग पर अभी और इंतजार करना होगा। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल के पत्र पर पूर्व रेलवे, कोलकाता के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने जवाब दिया कि इस रूट पर फिलहाल कोई नई ट्रेन शुरू करने की योजना नहीं है।
हालांकि, 12 मार्च 2024 से आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस (13513/13514) का संचालन किया गया है और गिरिडीह-मधुपुर के बीच पहले से ही पांच जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं, जिससे यात्रियों को कोलकाता तक पहुंचने के लिए 30 अन्य ट्रेनों का कनेक्शन मिलता है। रेलवे बोर्ड से इस रूट पर नई ट्रेन की अनुमति नहीं मिलने के कारण फिलहाल इसका परिचालन संभव नहीं है। खंडेलवाल ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे रेलवे बोर्ड से संपर्क कर इस मांग को आगे बढ़ाएं।



