गिरिडीह : शीतलपुर स्थित श्री दशमहाविद्या मंदिर इन दिनों भक्तिमय आभा से जगमगा रहा है। आकर्षक विद्युत साज-सज्जा और फूल मालाओं से सजे इस पवित्र स्थल की भव्यता देखते ही बन रही है। तोरण द्वार से लेकर गुंबद तक रोशनी की छटा बिखर रही है, जिससे मंदिर की शोभा और बढ़ गई है।
उसरी नदी के किनारे स्थित यह मंदिर आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां 29वें वार्षिक काली पूजा महोत्सव का आयोजन 1 मार्च से शुरू हुआ था, जिसका समापन हवन और भंडारे के साथ श्रद्धापूर्वक किया गया।



