गिरिडीह : जिले के पारसनाथ पहाड़ स्थित दिशोम मांझी थान में आदिवासी समाज ने पारंपरिक आस्था और उल्लास के साथ बाहां पर्व का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य पुजारी चांदो लाल टुडू ने प्रकृति पूजा कर विधिवत अनुष्ठान संपन्न कराया। हजारों श्रद्धालु इस पर्व में शामिल हुए, जहां भव्य पंडाल बनाए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बाहां पर्व को आदिवासी समाज के प्रमुख त्योहारों में गिना जाता है, जो नववर्ष के अवसर पर आयोजित किया जाता है। आयोजन समिति के सिकंदर हेंब्रम ने बताया कि इस वर्ष पर्व को विशेष रूप से भव्य रूप दिया गया है, जहां समाज के प्रमुख लोग भी शिरकत कर रहे हैं।
पूरे महीने चलने वाले इस पर्व में धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिससे इस आयोजन का सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व और बढ़ गया है।



