गिरिडीह : उसरी महोत्सव की सफलता के बाद नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू से उसरी बचाव अभियान की टीम ने मुलाकात की। टीम ने मंत्री को पुष्पगुच्छ और मेमेंटो भेंट किया और 2025 तक उसरी नदी के स्वरूप में बदलाव की उम्मीद जताई।
मंत्री ने उसरी नदी के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। सीसीएल द्वारा तीन छिलका डेम के लिए अब तक 2 करोड़ की राशि दी गई है, जबकि अतिरिक्त 2 करोड़ की तैयारी चल रही है। गिरिडीह उपायुक्त, एसडीएम, और डीएफओ ने पर्यावरण संरक्षण और उसरी बचाव अभियान की सराहना की। सीसीएल जीएम बासब चौधरी ने भी महोत्सव में पर्यावरण सुधार पर जोर दिया और अभियान में अहम योगदान दिया।



