गिरिडीह के झंडा मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें डीसी, एसपी समेत तमाम अधिकारी और नागरिक शामिल होंगे। एसपी डॉ. बिमल कुमार ने आज परेड का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
इस परेड में जिला पुलिस, एसएसबी, एनसीसी और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। एसपी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस बार रंगारंग झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।



