गिरिडीह : जमुआ मुख्य मार्ग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के द्वारपहरी झींझरी पहाड़ी के पास आज सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए है. दोनों घायल आपस में चचेरे भाई हैं और दोनों की पहचान चरगो – कर्मा निवासी अर्जुन प्रसाद वर्मा और सुरेश प्रसाद वर्मा के रुप में की गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना के बाबात बताया गया की अर्जुन प्रसाद वर्मा और सुरेश प्रसाद वर्मा दोनों आपस में चचेरे भाई है, दोनों आज सुबह अपने घर कर्मा से बाईक से हर दिन की तरह द्वारपहरी में स्थित अपने कपड़ा दुकान खोलने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान द्वारपहारी झींझरी पहाड़ी के पास इनकी बाईक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी, जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सडक पर गिर गए.
घटना के बाद आस – पास के लोग मौक़े पर पहुंचे और दोनों को किसी तरह उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों का पांव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है.



