Aba News

बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर हुई बैठक

गिरिडीह : गुरुवार को बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में झारखंड के कैबिनेट मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक की गई। सर्वप्रथम यहां मंत्री और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू की गई।

बैठक में मंत्री ने मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना समेत विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उक्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा,पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार,उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें