गांवां प्रखंड में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख ललिता देवी ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेश्वरम ने बताया कि इस शिविर में एक ही छत के नीचे कैंसर, शुगर, बीपी और फाइलेरिया जैसी बीमारियों का इलाज उपलब्ध है। उन्होंने ग्रामीणों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
इस मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, बी सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री राम यादव, डॉक्टर काजिम खान, डॉक्टर हबीबुल्लाह खान सहित कई स्वास्थ्य और ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।



