गिरिडीह के पांडेडीह मौजा में खतियानी जमीन को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया। दलित समुदाय ने भाजपा नेता दिलीप वर्मा पर दो एकड़ 40 डिसमिल जमीन (खाता नंबर 16, प्लॉट नंबर 79) पर फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए अवैध कब्जा करने और फ्लोटिंग कर बेचने का गंभीर आरोप लगाया है।
यह जमीन ललित चमार और तुलु चमार के नाम पर है, और मामला 2021 से अदालत में लंबित है। विरोध के दौरान जमीन धारकों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।



