बगोदर : पुष्पा स्टडी कॉर्नर बगोदर के युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर युवाओं ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। युवाओं ने स्वामी जी के जीवन और उनके विचारों पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया और आत्मविश्वास से भर दिया था।
कार्यक्रम के दौरान पुष्पा स्टडी कॉर्नर के संस्थापक पुष्पा शक्ति ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित करने के लिए था। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को उन्हें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुष्पा स्टडी कॉर्नर के युवाओं ने साबित कर दिया कि वे देश का उज्जवल भविष्य हैं।



