Aba News

सिविल सर्जन ने तिसरी के पाटलावती अल्ट्रासाउंड को किया सील, जांच के लिए पहुंचे थे सिविल सर्जन, डॉक्टर की अनुपस्थिति में किया जा रहा था अल्ट्रासाउंड

गिरिडीह के सिविल सर्जन एसके मिश्रा ने नियम विरुद्ध कार्य करने पर तिसरी में चल रहे पाटलावती अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया है। शुक्रवार को सिविल सर्जन एसके मिश्रा तिसरी के संत मेरिस विद्यालय के पास स्थित पाटलावती अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान चिकित्सक की अनुपस्थिति में कलावती देवी नामक महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया था। सिविल सर्जन को देख अल्ट्रासाउंड करने वाला शख्स अपना मोबाइल फोन वहीं छोड़कर फरार हो गया।

जिसके बाद सिविल सर्जन के आदेश पर पाटलावती अल्ट्रासाउंड को सील किया गया। साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन,लैपटॉप, मोबाइल,कीबोर्ड और व्हीलचेयर को जब्त किया गया। जिसमें लैपटॉप और मोबाइल विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में सिविल सर्जन एसके मिश्रा ने बताया कि पाटलावती अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस है। जांच के क्रम में नियमों का उल्लंघन कर बगैर विशेष चिकित्सक के अल्ट्रासाउंड करने की बात सामने आई। साथ ही अल्ट्रासाउंड रूम में आईसी भी नहीं लगाया गया है जो रूल का वायलेशन भी है।

कार्रवाई में तिसरी के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.देवव्रत, प्रवीण कुमार,एएसआई कोलेश्वर राम, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें