Aba News

नदी की जमीन और देवभूमि की जमीन पर अतिक्रमण, ग्रामीणों ने की शिकायत

गिरिडीह : सदर अंचल में नदी की जमीन और देवभूमि की जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. इन दोनों शिकायत पर अंचलाधिकारी मो असलम स्थल पर पहुंचे और जांच की है. यहां चल रहे निर्माण कार्य को रोक लगा दिया है साथ ही जिन पर आरोप लगा है उन्हें कागजात लेकर कार्यालय बुलाया गया है.

बदडीहा के ग्रामीणों ने की शिकायत

पहला मामला बदडीहा से जुड़ा है. यहां एक जमीन पर भव्य भवन बनाने का काम चल रहा था जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया. यहां के मुखिया मनोज पासी और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता तेजलाल मंडल ने सीओ से शिकायत की है. कहा है कि जिस स्थान पर बंकाबीर धर्मस्थल है उसका अतिक्रमण किया जा रहा है. इसकी शिकायत की गई तो जांच हुई है. वहीं तेजलाल मंडल ने कहा कि गांव में सरकारी भूमि कुछेक स्थान पर बची है जिसका उपयोग समाज के लिए किया जाता है इसका भी अतिक्रमण किया जाने लगा है. कहा कि फर्जी कागजात के सहारे देवभूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.

इधर बदडीहा की देव भूमि और सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप जिनपर लगा है उनके पुत्र शिवलाल तुरी ने कहा कि यह जमीन उनके पूर्वज के नाम पर बंदोबस्त है. उनके द्वारा किसी प्रकार का कब्जा नहीं किया जा रहा है. स्थानीय मुखिया उन्हें तंग कर रहे हैं. कहा कि सीओ के कहने पर काम रोक दिया गया है. कहा कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट भी गए हैं.

इधर गिरिडीह के अंचलाधिकारी मो असलम ने कहा कि सरकारी भूमि की बंदोबस्ती फागू तुरी के नाम पर हुई थी जो बाद में रद्द कर दी गई इसके बावजूद इसपर भवन बनाने का काम शुरू कर दिया. इसकी सूचना पर वे पहुंचे और काम को रोका गया. कहा कि इससे पहले भी काम को रोका गया था इसके बावजूद निर्माण कार्य किया जाता रहा. अब इन्हें साफ कहा गया है कि काम जारी रहा तो सख्त कार्रवाई होगी. कहा कि कोई भी निर्णय आने तक काम बंद रहेगा. कहा कि यहां पर हो रहे निर्माण में विकास साव नामक व्यक्ति का भी नाम आ रहा है इसकी भी जांच हो रही है. सीओ ने बताया कि पिण्डाटांड में भी नदी का अतिक्रमण किया जा रहा था उसे भी रोका गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें