Aba News

डुमरी बाईपास बेरमो रोड ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित होकर एक टेलर पलटा

गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी बाईपास बेरमो रोड ओवरब्रिज के समीप सोमवार को अनियंत्रित होकर एक टेलर जेएच 09 बीएफ 8629 पलट गया।घटना में टेलर में लदे छड़ वाला रिंग सड़क किनारे गिर गया। बताया जाता है कि बोकारो स्टील सिटी से छड़ वाला रिंग लोड कर उक्त टेलर मुम्बई जा रहा था कि उक्त स्थान पर एक थार वाहन चकमा दे दिया।साथ ही उक्त स्थान पर रोड निर्माण कंपनी रोड की मरम्मत के लिए रोड छिल दिया था।जिस कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और लोड सामान एक तरफ आ गया जिससे वैन पलट गया।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी।टेलर चालक गोमो यादव टोला का रहने वाला है जिसे मामूली चोट आई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें