गिरिडीह : मुफस्सिल क्षेत्र अंतर्गत महेशलुण्डी पंचायत में अवस्थित बदड्डीहा ग्रामीण जला पूर्ति योजना अब बंद होने की कगार में है। जिसकी जानकारी जलापूर्ति योजना के अध्यक्ष मुखिया शिवनाथ साव ने गिरिडीह उपायुक्त एवं पेयजल स्वच्छता विभाग प्रमंडल 2 को ज्ञापन सौंप कर किया है। अध्यक्ष शिवनाथ साव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2015 में बदडीहा ग्रामीण जलापूर्ति को विभाग द्वारा चालू किया गया था एवं इस योजना का आज लगभग 9 वर्ष पूरे होने को है। जिनकी स्थिति पैसा व रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चुकी है। कहा की इस जलापूर्ति योजना का लाभ तीन पंचायत के लगभग दस हजार आबादी वर्तमान में ले रही है लेकिन जिसे अब पंचायत जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा चला पाना संभव नहीं हो पा रहा है कहा की जलापूर्ति को सुचारू रूप से चलने के लिए पांच वर्कर कार्यरत है साथ ही समय अवधि अधिक होने के कारण जलापूर्ति योजना में मेंटेनेंस का खर्च भी बढ़ गया है एवं जलकर राशि लोगों द्वारा ना के बराबर दिया जा रहा है जिसके कारण दिन प्रतिदिन इस योजना को चला पाना मुश्किल हो रहा है।



