गिरिडीह : चिलगा गांव में अबुआ आवास योजना के तहत घर बना रही गीता देवी के निर्माण कार्य को बुधवार गिरिडीह सीसीएल प्रबन्धन ने तोड़ फोड़ कर दिया। सीसीएल के द्वारा जब तोड़ फोड़ की जानकारी जब अबुआ आवास योजना की लाभुक गीता रजवार और उसके पति मनोज रजवार को मिलने के बाद दोनों घर पहुंचे।
इस दौरान उनके पड़ोसी भी जुटे, तो देखा कि निर्माणाधीन घर के बुनियाद को तोड़ा जा रहा है। इसे ग्रामीण उखड़ गए और रोड जाम कर दिया। सीसीएल प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ते देख घर तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे सीसीएल के सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर मनोज मंडल वहां से ग्रामीण को चकमा देकर भागने में सफल रहे। जबकि ग्रामीण का आक्रोश जारी रहा और ग्रामीण वहा रोड जाम कर बीच सड़क पर बैठ गए। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर लोगो को समझाया और कहा कि अब पहले उन्हें नोटिस कर बुलाया जाएगा। उसके बाद कोई कार्रवाई होगी। इधर महिला लाभुक गीता देवी ने कहा कि उन्हें तीन माह पहले अबुआ आवास योजना दिया गया था। योजना मिलने के बाद वो अपने पुराने घर से सटा कर नया घर बना रही थी।



