गिरिडीह : आपकी विकास पार्टी प्रत्याशी अश्वनी अम्बेडकर ने किया राजेन्द्र चौक में नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क अभियान वहीं नुक्कड़ सभा के दौरान लोगो से मतदान करने की अपील की
उन्होंने कहा कि मैं थर्ड जेंडर हूं और थर्ड जेंडर कभी भी किसी के पीछे स्वार्थ नहीं होता है कभी भी किसी चीज का लालच नहीं होता है मैं निस्वार्थ भाव से आपके बीच में जनता की सेवा के लिए आई हूं और आप लोगों का समर्थन के बिना सब कुछ अधूरा है



