Aba News

गठबंधन सरकार ने झारखंड में बहाई है विकास की गंगा : हेमंत सोरेन

बगोदर बिरनी : विधानसभा के बिरनी प्रखंड स्थित भरकट्टा के तुलाडीह फुटबॉल मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह भाकपा माले का  विशाल जनसभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता वासुदेव वर्मा एवं उप प्रमुख शेखर शरण दास ने किया । मंच संचालन सीताराम सिंह ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो के स्टार प्रचारक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  इंडिया गठबंधन भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार की पांच साल में दो साल करोना काल में बीत गया मात्र तीन वर्षो में विकास की गंगा झारखंड में बहाया हुं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में बनी सरकार अपने कार्यकाल में हर वर्ग को ध्यान मे रखते हुए राज्य में कई उल्लेखनीय कार्य किया तथा कई कल्याणकारी योजनाओं से झारखंड वासियों का दिल जीता है । उन्होंने कहा कि झारखंड का निर्माण हुए 24 वर्ष हो गये लेकिन मूलवासियों को उनका हक और अधिकार से वंचित रखा गया । वहीं उन्होंने कहा बीजेपी को सता का भूख है इस 5 साल में ही बीजेपी वालों को डर लगने लगा है कि यदि हेमंत सोरेन दोबारा सत्ता में आते हैं तो बीजेपी वालों का कोई कार्यकर्ता प्रदेश में झंडा  उठाने वाला नहीं बचेगा और झारखंड से बीजेपी का सफाया हो जाएगा  आगे कहा अगर गठबंधन की सरकार बनी तो हर घर मे 1लाख रुपये पहुचेगा यह मेरा वादा है। यह शुरुआत करने के लिए अगले महीने से सभी महिलाओं को 2500 सौ रुपये आना शुरू हो जाएगा आपको बता देता हूं की विनोद सिंह के जैसा विधायक आपलोग पूरे झारखंड में ढिबरी जला के  ढूढ़एगा तो भी नही मिलेगा। यह याद रखते हुए आपलोग विनोद सिंह को भारी मतों से वोट देकर जिताए और विधानसभा में भेजने का काम करे ताकि बगोदर में विकास हो सके। वही इंडिया  गठबंधन भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा कि  गिरिडीह से लेकर झारखंड के लोग कह रहे थे की बाबुलाल मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे गिरिडीह की उम्मीद थी चार चार बार डबल इंजन की सरकार बनी है तो बगोदर में विकास होगा लेकिन आपने देखा कि विकास जीरो रहा। यदि दोबारा झारखंड में गठबंधन की सरकार आति है तो झारखंड में तेजी से विकास होगा ।

मौके पर मौजूद नेता राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद। झमु मों के वरिष्ठ नेता प्रणव वर्मा विधायक अमरजीत कुशवाहा कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस निरंजन राय झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मजीद अंसारी कांग्रेस नेता इकबाल अंसारी राजेश वर्मा सुरेंद्र वर्मा 20 सूत्री अध्यक्ष इतवारी वर्मा सहदेव यादव संतोष कुमार मुमताज अंसारी मुस्तकीम अंसारी सीताराम पासवान रीना गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें