झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया की मां नीतू आनंद ने फीता काटकर किया मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष रॉकी नवल मो नौशाद, छोटू राइन, अर्जुन पंडित, आशान, बंटी यादव शशि शर्मा, विकास चौरसिया समेत कई लोग उपस्थित थे ।



