गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड़ व परसन ओoपीo क्षेत्र के अंतर्गत छापामारी की गई। छापामारी में अवैध चुलाई शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवम् भट्टी को विनष्ट किया गया और अवैध चुलाई शराब को जप्त किया गया।
अवैध चुलाई शराब कारोबारी कुल-3 अभियुक्त के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।जप्त किया गया जावा महुआ-2100 किoग्राoअवैध चुलाई शराब-130 लीटर छापामारी में शामिल रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। जिसमे पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, राजधनवार थाना, सशस्त्र बल के जवान एवम् अन्य शामिल थे।



