Aba News

राजेश यादव ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा जनता खुद का भविष्य सोचकर करे मतदान

गांडेय /गिरिडीह : फॉरवर्ड ब्लॉक के गांडेय प्रत्याशी राजेश यादव ने सदर प्रखंड के कई पंचायतों में जनसंपर्क चलाकर लोगों से धनबल के खिलाफ जनबल की लड़ाई में उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।

लेदा, सिंदवरिया, बजटो, बेरदोंगा, पालमो, बदगुंदा खुर्द आदि पंचायत क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से कहा कि, यह चुनाव जनता के लिए हो रहा है, लेकिन इसे धनबल के चुनाव में परिवर्तित कर दिया गया है। इससे आम जनता का भला नहीं हो सकता। इसलिए जनता को अपने भविष्य को सामने रखकर इस चुनाव को एक चुनौती के रूप में लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से चुनाव संघर्ष कोष में सहयोग के साथ अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मौके पर अन्य के अलावा संजय चौधरी, सदानंद स्वर्णकार, मनोज यादव, बालेश्वर तुरी, रामप्रसाद दास, बासुदेव दास, राजेश कोल, संतोष राय, भिखारी राय, बबलू हांसदा, त्रिभुवन यादव, संतोष राय, दीपक वर्मा, सुखी हांसदा, विक्रम हांसदा, अशोक राय, महेंद्र दास, बबलू दास सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें