गिरिडीह: रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सीसीएल ने रेड क्रॉस के चेयरमेन व ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार को आज सम्मानित किया। सीसीएल बनियाडीह पार्क में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के दौरान जीएम बासाब चौधरी ने शॉल, सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर अरविंद कुमार को सम्मानित किया। उन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में रेड क्रॉस के योगदान की सराहना की। इस दौरान सचिव विवेश जालान, संयुक्त सचिव निकिता गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ तारक नाथ देव व डॉ शोहेल अख्तर को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आकर्षक व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मौके पर डॉ परिमल कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।



