गिरिडीह : मधुबन मेला मैदान में सोमवार को मांझी परगना महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री चम्पाई सोरेन उपस्थित हुए.
यह कार्यक्रम पूरी तरह से सामाजिक था. इस वजह से पूर्व मुख्य मंत्री ने केवल संथाली भाषा मे ही अपना भाषण दिया. यह पूरा भाषण संथाल समाज को जागरूक करने से संबंधित था. महासम्मेलन में पीरटांड, डुमरी सहित अन्य क्षेत्र के संथाल समाज के धर्मगुरु पहुंचे थे. यहां पहले से ही उन्हें धार्मिक व सामाजिक पाठ पढ़ाया जा रहा था. इसी बीच चम्पई सोरेन भी पहुंचे और लोगो को संबोधित किया.चम्पाई सोरेन ने कहा कि भारत गुलामी के समय जो स्थिति थी वह स्थिति आज बन गयी है. हमारे धार्मिक स्थलों पर प्रशासन जाने से पाबंदी लगा रहा है.



