गिरिडीह, 15 जुलाई 2025: नगर भवन में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025” का भव्य आयोजन किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मुनिया देवी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुटे एवं जिला नियोजन पदाधिकारी मो. इमरान फारूकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस रोजगार मेले में विभिन्न सेक्टर की 25 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और कुल 107 युवाओं को चयनित कर ऑफर लेटर सौंपा, जबकि 260 अन्य को शॉर्टलिस्ट किया गया है। साक्षात्कार एवं परीक्षा के बाद उनका अंतिम चयन किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जिले के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलते हैं और उनका मनोबल बढ़ता है। जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके।



