Aba News

“सशक्त पंचायत – नेत्री अभियान” के तहत महिला प्रतिनिधियों को मिला नेतृत्व सशक्तिकरण का मंच

गिरिडीह, 15 जुलाई 2025: DPRC भवन में “सशक्त पंचायत – नेत्री अभियान” के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन निदेशक डीआरडीए-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रंथू महतों ने किया। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी नहीं निभाएंगी, तब तक वास्तविक सशक्तिकरण संभव नहीं है।

Revamped RGSA योजना के अंतर्गत महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आत्मविश्वास के साथ भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पंचायतों में महिला नेतृत्व को सशक्त बनाना है ताकि वे स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, जल एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर प्रभावी निर्णय ले सकें। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में महिला मुखिया श्रीमती रागिनी सिंहा एवं श्रीमती किरण कुमारी की सहभागिता रही। यह पहल महिलाओं को नेतृत्व में सशक्त बनाकर समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें