गिरिडीह, 15 जुलाई 2025: जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विकासात्मक योजनाओं की गहन समीक्षा की और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने साइकिल वितरण, प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति का आकलन करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने वर्ग 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को समय पर साइकिल और छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने पर बल दिया। साथ ही योजनाओं में पारदर्शिता बरतने और व्यापक प्रचार-प्रसार से जनजागरूकता बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में योजनाओं की सतत निगरानी करने तथा अभियंताओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता जांचने का निर्देश भी दिया। बैठक में कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।



