गिरिडीह के न्यू रेलवे स्टेशन रोड की खस्ताहाल स्थिति को लेकर माले नेता राजेश सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। स्थानीय निवासियों के बुलावे पर पहुंचे सिन्हा ने बताया कि इस रास्ते से गुजरना जान जोखिम में डालने जैसा है। रोज़ाना टोटो, साइकिल सवार, स्कूली बच्चे, एंबुलेंस और राहगीर इस गड्ढों से भरे रास्ते में फंसते हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त से तत्काल बोल्डर और डस्ट की मांग करने की बात कही ताकि फिलहाल राहत मिल सके।
राजेश सिन्हा ने कहा कि यह रेलवे का रास्ता है, लेकिन राज्य सरकार और केंद्र दोनों को जनता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने रेलवे मंत्री और अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही। वहीं, 17 जुलाई को सुबह 11 बजे कॉलेज मोड़ से स्टेशन तक दो किलोमीटर का पैदल मार्च किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण हिस्सा लेंगे।.



