गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। भेलवाघाटी गांव में पुरानी जमीन रंजिश को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर की मारपीट में तब्दील हो गई। झड़प में दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।



