गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनिया गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पुजारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव निवासी 52 वर्षीय जय प्रकाश पांडेय के रूप में हुई है। वे देवघर से लौट रहे थे तभी अहिल्यापुर की ओर से आ रही मालवाहक वैन से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जय प्रकाश पांडेय सड़क पर गिर पड़े। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को गांडेय सीएचसी लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जय प्रकाश पांडेय देवघर में रहकर पूजा-पाठ और पूजन सामग्री की दुकान से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से पत्नी और दो बेटों के सामने गहरा संकट खड़ा हो गया है।



