गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली हत्या की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। नावाडीह निवासी अरविंद यादव के 22 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार यादव की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक शनिवार रात से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने गावां थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर सोमवार रात आनंद के चचेरे भाई कमलेश यादव (38 वर्ष) को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
कमलेश यादव ने पुलिस को बताया कि उसने आनंद की गर्दन चाकू से काट दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। मंगलवार को आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आनंद का सिरविहीन धड़ बरामद कर लिया, लेकिन सिर अब तक नहीं मिला है। घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई जारी है। इस लोमहर्षक हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।



