Aba News

साहसी किसानों को मिला सम्मान, भ्रष्टाचार के खिलाफ उठी मजबूत आवाज

गिरिडीह के झंडा मैदान में मंगलवार को किसान जनता पार्टी द्वारा ‘साहसी नागरिक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें भ्रष्ट अंचल अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने जमीन सर्वे कार्य को लेकर 17 जून 2025 को महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है। अदालत ने सरकार को चार सप्ताह में तकनीक चुनकर छह माह में सर्वे पूरा करने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके, अंचल कार्यालयों में बिना रिश्वत दिए काम नहीं हो रहा। सिंह ने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों का मौन समर्थन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है, जिससे गरीब किसानों को न्याय नहीं मिल पाता।

समारोह में पार्टी के संयोजक दासो मुर्मू ने वन पट्टा घोटालों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गांवों में नियमानुसार बैठकें न होकर कागज पर ही प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने किसानों से एकजुट होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने की अपील की। पूर्व महासचिव कुंजलाल साव ने सभी किसानों को खतियान, रजिस्टर-2 की प्रति निकालने और लगान रसीद ऑनलाइन कराने की सलाह दी ताकि भविष्य के सर्वे में कोई दिक्कत न हो। समारोह में बड़की किस्कू को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में विजय कुमार, भगीरथ राय, रेखा कुमारी, संझली हेम्ब्रोम, कैफ अंसारी, सीता देवी समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें