विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस (30 जुलाई) को ध्यान में रखते हुए, गिरिडीह जिले में बाल व्यापार और मानव तस्करी के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान का संचालन बनवासी विकास आश्रम और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से किया जा रहा है। सोमवार को पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार, RPF के प्रधान आरक्षी शिव शंकर यादव और सहयोगी संगठन के कार्यकर्ताओं ने यात्रियों व टैक्सी चालकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। इसी तरह गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर भी जागरूकता अभियान चलाया गया, जहां स्टेशन प्रबंधक जाकिर हुसैन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अभियान के तहत स्टेशन परिसर में पोस्टर, बैनर लगाए गए, यात्रियों को पर्चे बांटे गए और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और 1800-1027-222 की जानकारी दी गई। सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई बच्चा तस्करों के चंगुल में न फंसे और लोग जागरूक होकर समय पर रिपोर्ट करें।



