गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ससुर-दामाद की मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। मृतकों की पहचान गौरव कुमार रजक उर्फ टिंकू, निवासी कलाली रोड, सरिया और सहदेव मंडल, निवासी बेड़ो कला, बरकट्ठा थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।
दोनों बाइक पर सवार होकर बगोदर जा रहे थे, तभी अनुमंडल कार्यालय के पास खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं मौके पर सरिया पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।



