Aba News

सादगी में सेवा की मिसाल: सुशीला देवी की स्मृति में बनेगा महिला फिजियोथेरेपी सेंटर

गिरिडीह स्थित रेड क्रॉस भवन में जल्द ही महिला मरीजों के लिए समर्पित एक आधुनिक महिला फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है। यह केंद्र खासकर महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है, जहां उन्हें एक सौ रुपये की नाममात्र सेवा शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। इस प्रेरणादायक पहल की खास बात यह है कि इसे दिवंगत सुशीला देवी की स्मृति में शुरू किया जा रहा है, जो सेवा और ममता की प्रतीक रही हैं।

रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन अरविंद कुमार ने अपनी माता स्वर्गीय सुशीला देवी की स्मृति को जीवंत रखने हेतु इस केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी स्वयं उठाई है। उन्होंने एक लाख एक हजार रुपये का चेक रेड क्रॉस को प्रदान किया है ताकि आधुनिक फिजियोथेरेपी मशीनें, रंग-रोगन और अन्य आवश्यक कार्य हो सकें। यही नहीं, श्री कुमार केंद्र के संपूर्ण सौंदर्यीकरण का व्यय भी अपने निजी खर्च से वहन कर रहे हैं। उनकी यह पहल न केवल एक संवेदनशील बेटे की श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बन रही है।

रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विवेश जालान ने बताया कि यह सेंटर पूरी तरह से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की निगरानी में कार्य करेगा, जिससे महिलाएं अधिक सहज और सुरक्षित माहौल में इलाज प्राप्त कर सकेंगी। इस सेंटर में अत्याधुनिक डिजिटल मशीनों की सुविधा होगी, जो फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में नई तकनीक के समावेश का संकेत देती है। समाज सेवा की इस मिसाल को लेकर सोसायटी के अन्य सदस्यों और स्थानीय लोगों में भी विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

श्री जालान ने आगे कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी अरविंद कुमार जी के इस योगदान के लिए दिल से आभार व्यक्त करती है। उनकी माता की स्मृति में किए गए इस पुण्य कार्य से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा गिरिडीह जिला लाभान्वित होगा। ऐसी सेवाएं समाज के उस हिस्से तक पहुंचने का माध्यम बनती हैं, जो अक्सर चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रह जाता है। निश्चित ही यह प्रयास सुशीला देवी की आत्मा को शांति देगा और उनका आशीर्वाद सदैव समाज और उनके परिवार के साथ बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें