Aba News

राहुल का ‘सरेंडर’ वाला बयान पाकिस्तान में बना हेडलाइन, रिजिजू ने दी सीमा ना पार करने की सलाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाती रही है। एक तरफ जहां हाल ही में उनके द्वारा प्रधानमंत्री के ‘नरेंदर सरेंडर’ वाले बयान पर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर अब राहुल गांधी के इस बयान को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी बड़ी प्रमुखता से दिखा रहा है।

इतना ही नहीं पाकिस्तान अब राहुल गांधी के इस बयान को लेकर दावा कर रहा है कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरेंडर किया था, पाकिस्तान ने नहीं। पाकिस्तान अब उनके बयान के जरिए पूरे विश्व में भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने में जुट गया है।

दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ख्वाजा आसिफ राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि भारत के नेता राहुल गांधी ने पीएम का नाम नरेंदर सरेंडर रख दिया है। मैनें कम से कम इससे ज्यादा किसी नेशनल लीडर की मिट्टी पलीद होते नहीं देखी। लोकसभा में विपक्ष के नेता उन्हें ‘नरेंदर सरेंडर’ कह रहा है, यानी भारत की तरफ से मान लिया गया है कि सरेंडर नरेंद्र मोदी ने किया है।

वहीं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर सरेंडर करने वाले बयान को लेकर पलटवार किया। किरेन रिजिजू ने कांग्रेस सांसद को सीमा ना पार करने की सलाह दे डाली।

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा, ”मूर्खता और विरोध की भी एक सीमा होती है। क्या कांग्रेस पार्टी में कोई ऐसा नहीं है, जो उन्हें बताए कि विपक्षी पार्टी में होने का मतलब देश का विरोध करना नहीं है?”

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया हो। इससे पहले जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था और कहा था कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो चौबीसों घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य, असत्य फैलाते हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उस वक्त भी राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए भारत की मोदी सरकार पर हमला बोला था।

–आईएएनएस

एसके/जीकेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें