Aba News

भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा गिरिडीह में भारत बंद का आयोजन किया गया

गिरिडीह :  आज मान्यवर वामन मेश्राम साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा घोषित भारत बंद कार्यक्रम के अंतर्गत खोरी महुआ चौक जिला गिरिडीह में भारत बंद का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख मुद्दे इस प्रकार है( 1.)  ओबीसी की जाति आधारित गिनती जनगणना न करने और संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी ना देने की नीति के विरोध में (2 )चुनाव में एवं से हो रही धांधली के विरोध में तथा बैलेट पेपर को लागू न कर करने के समर्थन में( 3 )संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के विरोध में उपरोक्त कार्यक्रम में आयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा के अरविंद नागवंशी रहे इसमें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा ,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा एवं उन संगठन के कार्यकर्ताओं की ने खुलकर समर्थन किया इस भारतबंदी में शामिल रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश कुमार गौतम ,शक्ति पासवान ,पप्पू कुमार सुमन ,महेंद्र रजक ,मंसूर अंसारी, शहीद राजा, राजेश कुमार रवि ,जय नारायण दास मुख्तार अंसारी प्रकाश राव ,किशोरी रविदास अख्तर अंसारी ,सुभाष पासवान ,रतन पासवान ,नारायण कुमार दास ,शिव शंकर दास, नंदकिशोर दास, महेंद्र पासवान ,दिलीप कुमार पटवा ,प्रवीण कुमार भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें