गिरिडीह के विधायक सह मंत्री झारखंड सरकार सुदिव्य कुमार सोनू का भव्य स्वागत बदडीहा में अशोक विश्वकर्मा के आवास पर किया गया, स्वागत के लिए गाँव एवं गाँव के आस पास के हजारो लोग उपस्थित थे स्वागत मे ढ़ोल – नगाड़े बजाये जा रहे थे आतिशबाज़ी हो रही थी बच्चो मे मिठाई बांटी गई आमजनों मे काफी उत्साह एवं हर्षो उल्लास था |
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशोक विश्वकर्मा ने कहा की सोनू जी के मंत्री बनने से गिरिडीह के साथ – साथ पूरे झारखंड मे विकास को गति मिलेगी, सोनू जी के दूरदृष्टि का लाभ पूरे झारखंड एवं गिरिडीह जिले को मिलेगे उपस्थिती – अशोक विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा , मनोज चौधरी,मदन लाल विश्वकर्मा, श्याम सुंदर विश्वकर्मा , रितलाल मण्डल, प्रवीण लाल शर्मा, करू राय, विजय पासी, दिनेश्वर कुमार, देवानंद पंडित, सत्यनारायन विश्वकर्मा, नेमि यादव, चूरामन दास, पावन विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा , आंगनबाड़ी सेविका- कुसुम देवी, गुड़िया रानी, मुन्नी देवी, आशा देवी, सबीता किस्कु, पुष्पा मराण्डी , सुलोचना देवी एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे |



