Aba News

प्राकृतिक की मनमोहक छठा से ओतप्रोत खंडोली डैम, सैलानियों को कर रही है आकर्षित, पर्यटको की लगने लगी है भीड़

गिरिडीह शहर से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर बेंगाबाद जाने वाली NH रोड़ में अवस्थित सुप्रसिद्ध पर्यटल स्थल खंडोली में सैलानियों का आवागमन शुरू हो गया। इन दिनों पुराने साल के बिदाई और नये साल के आगमन को लेकर पूरा पर्यटन स्थल गुलजार होने लगा है।

आपको बता दे झारखण्ड के अलग अलग जिले के साथ साथ, पड़ोसी राज्य बिहार और बंगाल से भी सैलानी पिकनिकी, घूमने ओर बोटिंग का लुप्त उठाने के लिए खंडोली पर्यटक स्थल पहुंचते है। खंडोली डैम में साइबेरियन विदेशी पक्षियों का आगमन भी शुरू हो गया है। विदेशी पक्षियों से यहां का सुंदरता और बढ़ जाता है। बता दे की गिरिडीह जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में खंडोली को माना जाता है। दिसंबर से फरवरी तक सैलानियों की पूरी भीड़ रहती है। यहां तरह-तरह के झूले खाने के स्टॉल ओर हर तरह के घूमने का जगह है। सैलानी वोटिंग करके यहां का लुप्त उठाते हैं। वही खंडोली का पहाड़ लोगों को खूब आकर्षित करता है। सैलानियों को कोई तरह की परेशानी ना हो इस को लेकर बेंगाबाद पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें