Aba News

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बेंगाबाद में मुनिया देवी के जनसभा में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर हेमंत सरकार पर बरसे, कहा अपने ही समाज की बहनों पर हो रहे अत्याचार पर कैसे चुप है हेमंत सोरेन

जनसभा में उमड़ी आदिशवासी समुदाय की भीड़

गिरिडीह : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को गिरिडीह के गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के चुनावी जनसभा में शामिल होने बेंगाबाद के पेसराटांड़ मैदान पहुंचे। जहां मुनिया देवी के साथ भाजपा नेता प्रवीण चौधरी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। गिरिडीह भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के इस चुनावी जनसभा में बड़ी में गांडेय विस के संथाली समुदाय के लोगो ने हिस्सा लिया।

वही संथाली समुदाय की भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक बनाने के लिए हेमंत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को सोना मेहमान बना लेगी, ये कौन जानता था। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई ने कहा कि जब उनकी आदिवासी बेटियां और बहने सुरक्षित नहीं है तो वो उन्हें खुद भी आदिवासी कहने में अब संकोच लगता है। कहा कि अब संथाल परगना में अत्याचार हो रहा है। राज्य के सीएम हेमंत नींद में है। ऐसा नहीं चलेगा, या तो फिर वो जागे, और कहे कि बांग्लादेशियों को झारखंड में रहने नहीं दिया जाएगा।

या उन्हें ही अपना वोट बैंक बना ले, और आदिवासी बेटियों और बहनों से शादी करने वाले बांग्लादेशियों घुसपैठियों को ही अपने सारी योजनाओं का फायदा दिलाना शुरू कर दे।उन्हें झारखंड का निवासी बना दे, क्योंकि बंग्लादेशी घुसपैठियों ने अब संथाली बेटियों और बहनों का तो बलात्कार करना शुरू कर दिया। और इनकी हत्या तक हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई ने हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सारा कुछ कांग्रेस के संकेत में हेमंत बाबू कर रहे है। उन्हें बस वोट लेने से मतलब, संथाली समुदाय की महिलाएं की कोई चिंता नहीं। इधर जनसभा को गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने भी संबोधित किया। लेकिन जनसभा में की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों की भीड़ जुटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें