गिरिडीह: के पीरटांड़ इलाके में मंगलवार को गांडेय विधायक कल्पना और सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू का चुनावी जनसभा आयोजित हुआ। इस दौरान दोनो हेलीकॉटर से पीरटांड़ पहुंचे। कल्पना सोरेन ने अपने अंदाज में जनसभा में उमड़ी भीड़ का अभिवादन किया। वही जनसभा में jmm के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। वही जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि हरलाडीह जैसे गांव में लोग जाने से डरते थे, लेकिन शिबू सोरेन ने सपना देखा था कि पीरटांड़ भयमुक्त बने। और अब पूरा इलाका भयमुक्त माहौल में बन गया है। वही जनसभा को सदर विधायक सोनू ने भी संबोधित किया। जबकि जनसभा में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग जुटे थे।



