वस्त्र दान
अगर आपके पास भी पुराने कपड़े अच्छी स्थिति में है, तो उसे व्यवस्थित कर दान कर सकते हैं। आप इन कपड़ो को बरगंडा स्थित वंडर वर्ल्ड में भिजवा दें, या फिर हमें कॉल करें। हम आपके यहाँ से कलेक्ट करवा लेंगे। इन कपड़ो को 27 अक्टूबर को लाचार जरूरतमंदों के बीच मिठाई पैकेट के साथ बांटा जाएगा ताकि उनकी भी दीपावली रौशन हो सके।
वस्त्र कलेक्शन स्थल: वंडर वर्ल्ड
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास, मेन रोड बरगंडा, गिरिडीह।
अरविंद कुमार चेयरमेन रेड क्रॉस सोसाइटी, गिरिडीह 7004729951, 9709289751



