गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय में 3 मई को रांची में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर एक अहम बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक और जिला प्रभारी जयप्रकाश पटेल ने कार्यकर्ताओं को रैली की महत्वता और संविधान को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह रैली इसलिये “संविधान बचाओ” नाम से आयोजित की जा रही है,
क्योंकि वर्तमान सत्ता संविधान को कमजोर करने में लगी है। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश खेड़िया ने की, और इस मौके पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।



