गिरिडीह, 28 अप्रैल 2025: उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में NEET (UG) 2025 परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ परीक्षा की सुरक्षा,
गाइडलाइंस का पालन, और केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के निष्पक्ष और सुरक्षित संचालन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।



