गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जीटी रोड के औरा के पास एक खराब खड़ी बस में तेज रफ्तार मछली लदी पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन चालक वजीर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस मालिक शमशेर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शमशेर अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि वजीर अंसारी मोकामा का निवासी था और सरिया क्षेत्र में मछली आपूर्ति का कार्य करता था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं पिकअप चालक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।



