अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा जैन धर्मशाला में 2 मार्च को 55वां निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित किया जाएगा। सुमत प्रसाद बिमला देवी जैन की स्मृति में, कौशल, राकेश, मुकेश और राजेश जैन परिवार
दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ और पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, ऑर्थोशूज और श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर सहायक उपकरण भेंट करेंगे।



