गिरिडीह : पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर पचम्बा थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बनखंजो पुल के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसकी पहचान अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू (24) के रूप में हुई, जो गिरिडीह में कई स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी करता था। उसकी निशानदेही पर शास्त्रीनगर स्थित उसके घर और अन्य ठिकानों से कुल 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



